मंसूरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता

मंसूरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता


मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे ज़िरो ड्रग्स अभियान के तहत


मंसूरपुर थाना अध्यक्ष मनोज चहल व आबकारी निरीक्षक कमलेश कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से टीम के साथ मिलकर नावला कोठी के समीप देसी शराब की दुकान पर चेकिंग की गई जिसमें 392 पव्वे शराब के संदिग्ध पाए गए स्टॉक का भौतिक सत्यापन में परीक्षण किया गया तो 392 पव्वे शराब संदिग्ध मिली जिस पर सर शादी लाल डिस्टलरी एवं केमिकल वर्क्स मंसूरपुर मुजफ्फरनगर तोहफ़ा ब्रांड का रैपर और  क्यूआर कोड का मिलान करने पर दोनों फर्जी पाए गए वहीं दुकान से मौके पर 2835 पव्वे और मिले जीने स्टॉक रजिस्टर पूर्ण होने के कारण कब्जे में ले लिया गया संबंधित मामले पर जांच के बाद पुलिस ने दुकान के अनुज्ञापी नरेश पुत्र तिलोक राम निवासी हुसैनपुर बोपारा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर व सेल्समैन आशीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा किया।
साजन सैनी हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल


Comments