*गाँव सरवट को प्रधान लगा रहे है पलीता नही दिया जा रहा है टूटी फूटी सड़को सफाई पर धियान*
सरवट हाजीपुरा
*कैंसर और अन्य बीमारियों का कारण बन कर लोगों को मौत की ओर धकेला जा रहा है गाँव सरवट*
*प्रदूषण का ज़हर...!*
आज चूंकि जल और वायु प्रदूषण का दौर है जिससे आप लोगो को तो पता ही होगा की हमारे पड़ोसी देश चीन में एक करोना वयस तेजी से फेल रहा है और अभी तक इसका कोई इलाज नही आया है
चीन के पड़ोसी दे जैसे भारत पर भी असर पड़ सकता है लोगो को इस बीमारी से डरे सहमे है कहीं ये व्यरस हमारे देश मे ना आ जाये। लेकिन इससे डरने की जरूरत है हमारे देश मे भी इस बीमारी को पनपने को तैयार है गांव सरवट में देखने को मिल रहा है जल प्रदूषण गन्दगी जगह जगह कूड़ो का ढेर लगा हुआ है कहीं टँकी का पाइप टूटा है चार पांच दिनों से उससे सड़को पर पानी भरा हुआ है गाँव का प्रधान कोई धियान नही दे रहे है बीमारी कियो ना हो जब कोई इस पर जिम्मेदार धियान ना दे सफाई पर गलियों की सड़कें भी बेहाल है गलियों में भी गन्दा पानी भरा है नालियों का भी बुरा हाल है कोई अधिकारी और गाँव के प्रधान यहां पर नही आकर देखते है।
गांव के लोगों ने प्रधान के पास जाकर अपनी समसया बताई लेकिन प्रधान कोई भी काम करने को तय्यार नही है किया होगा इन प्रधानों का कोई भी सही विकास नही मिला है जब भी गांव के प्रधान कुछ अच्छा काम करते है तो अपना फ़ोटो अखबार में नोकलवाते है जैसे यही बहोत अच्छा कार्ये करते हो इनके ख़िलाफ़ कोई खबर चल जाये तो ये फोन करके उसपर अपना रोग ग़ालिब करते है।
अभी कुछ दिनों पहले की बात है गाँव सरवट हाजीपुरा में पानी की टँकी का डी एम साहब सेल्वा कुमारी जे,और गांव के प्रधान पति भगवान शर्मा भी आय थे जिसमें डी एम साहब ने प्रधान को वहाँ खड़े लोगो की समस्या सुनी और गाँव के प्रधान को कहा कि इन लोगो की समस्या का हल जल्द से जल्द किया जाए तब तो प्रधान ने लोगों के साथ जाकर उनकी गलियों को देखा और वहां सड़कों पर भी पानी भरा हुआ था प्रधान पति श्री भगवान शर्मा ने उस वक्त विकास के लिए हां भर दी लेकिन डीएम के जाने के बाद अब तक 3 महीने इस बात को गुजर चुके हैं प्रधान ने अभी तक कुछ नहीं विकास किया वही हाल है इन सड़कों का टूटी फूटी और सड़कों पर पानी भरा हुआ है जिससे इसमें लोगों को आने जाने में परेशानी बनी हुई है सड़कों पर पानी भरा हुआ है इस गंदे पानी से कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है देखते हैं के प्रधान अब भी इस समस्या का हल करते हैं या नहीं....